पत्रकार नवीन हत्याकांड : पत्रकार प्रेस परिषद् ने सरकार के समक्ष रखा 08 सूत्री मांग, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

  • Post By Admin on Mar 26 2018
पत्रकार नवीन हत्याकांड : पत्रकार प्रेस परिषद् ने सरकार के समक्ष रखा 08 सूत्री मांग, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

सुदामा न्यूज/न्यूज डेस्क*– भोजपुर के पत्रकार नवीन निश्चल सहित उनके एक साथी की रविवार की शाम हुई हत्या के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ रहा है. इस मामले को पत्रकार प्रेस परिषद् की बिहार राज्य इकाई ने गंभीरता से लिया है. पत्रकार नवीन की हत्या से आक्रोशित प्रेस परिषद् के सभी सदस्य सरकार के विरुद्ध आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. इस हत्याकांड को लेकर सूबे बिहार के पत्रकारों में राज्य सरकार के प्रति नाराजगी है. पत्रकार प्रेस परिषद् बिहार राज्य इकाई की आज प्रदेश कार्यालय पटना में आयोजित आपात बैठक में पत्रकार नवीन निश्चल हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी एवं पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने कहा कि सूबे में अपराध चरम पर है. यहां कानून के बदले अपराधियों का राज चल रहा है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं फिर भी सरकार चूप है. पत्रकार प्रेस परिषद् ने सरकार से सूबे के पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की. बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर पटना के जोनल आईजी के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष सात सूत्री मांग पत्र भेजा गया. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि अगर समय रहते हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो पत्रकार प्रेस परिषद् राज्य के पैमाने पर व्यापक आंदोलन शुरु करेगा. बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रख कर हत्या के शिकार हुए पत्रकार नवीन निश्चल एवं उनके मित्र को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक का संचालन परिषद् के प्रदेश महासचिव प्रभाष कुमार ने किया. बैठक में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, प्रवक्ता शिवशंकर चौधरी, प्रदेश सचिव समीर सरकार, डॉ.ध्रुव कुमार सिंह, रामबालक ठाकुर, शशिकांत सिंह, ललन प्रसाद, संजीव मिश्रा, समीर कुमार एवं डीएन कुशवाहा समेत संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

पत्रकार प्रेस परिषद् की ओर से जोनल आईजी को भेजा गया मांग पत्र……..

सेवा में,
श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक
पटना जोन, बिहार
महोदय,
आग्रह पूर्वक कहना है कि कल दिनांक 25 मार्च की संध्या भोजपुर जिले के गड़हनी में एक पूर्व मुखिया द्वारा अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से रौंद कर स्थानीय पत्रकार नवीन निश्चल एवं उनके एक साथी को मौत के घाट उतार दिया गया। इस हत्याकांड को बिहार प्रदेश पत्रकार प्रेस परिषद् ने गंभीरता से लिया है।अपने पत्रकार साथी की हत्या से हम काफी मर्माहित एवं आक्रोशित हैं। पत्रकार प्रेस परिषद् की बिहार राज्य इकाई की ओर से हम श्रीमान् के माध्यम से राज्य सरकार से निम्नलिखित मांग करते हैं………

हमारी मांगे—–

1.– पत्रकार नवीन निश्चल के दोनों हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए.

2.– मृत पत्रकार के परिजनों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

3.– इस मामले में गड़हनी के थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच की जाए.

4.– स्पीडी ट्रायल चलाकर पत्रकार के हत्यारों को अविलंब सजा दिलाई जाए.

5.– मृत पत्रकार के बच्चों की पढ़ाई में आने वाले खर्च की व्यवस्था सरकार करे.

6.– पत्रकार नवीन की विधवा को जीवन-यापन के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

7.– पुलिस की ओर से सूबे के पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

8.– पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले पर रोक लगाते हुए सूबे में पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती से लागू किया जाए.