पूर्णिया से पप्पू यादव का प्यार लेकिन आरजेडी इससे दरकिनार

  • Post By Admin on Mar 27 2024
पूर्णिया से पप्पू यादव का प्यार लेकिन आरजेडी इससे दरकिनार

पटना : चुनावी माहौल में आगामी लोकसभा का रण बहुत ही रोमांचक होते जा रहा है. होली का रंग भले ही उतर जाए लेकिन राजनीति का रंग तो अब परवान चढ़ना शुरू ही हुआ है. सभी नेताओं अपनी पसंदीदा रण क्षेत्रों के लिए संघर्ष कर रहे है. इसी बीच जाप प्रमुख पप्पू यादव ने अपनी दावेदारी पूर्णिया सीट के लिए पेश की है. कांग्रेस के कद्दावर नेता के रूप में पप्पू यादव ने अपनी पसंदीदा सीट पूर्णिया को लेकर बीते रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की और पूर्णिया सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि "पूर्णिया ही मेरा सब कुछ है मरेंगे, मिटेंगे लेकिन पूर्णिया से ही लड़ेंगे." जाप प्रमुख पप्पू यादव ने पूर्णिया के आलावा किसी भी सीट से लड़ने से साफ इंकार कर दिया है. पप्पू ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की चाहत थी कि मैं मधेपुरा से चुनाव लड़ूं लेकिन मैंने इंकार कर दिया. 

दरअसल पप्पू यादव की राह में बीमा भारती अड़चन है. बीमा भारती जो जदयू से आरजेडी में आईं हैं उनके आने के बाद उनकी भी दावेदारी पूर्णिया सीट के लिए जताई गयी. इसी को लेकर पप्पू यादव ने अपनी पार्टी कॉंग्रेस के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की. हालांकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताते हुए कहा कि राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी का उनके प्रति दिखाया गया भरोसा ही उनका सब कुछ है. नेतृत्व मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा. बता दे कि महागठबंधन में सीटों को लेकर रार है. सभी महागठबंधन के शीर्ष नेता दिल्ली में जमे हुए है. अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए कहा है कि जल्द महागठबंधन में सीटों का बटवारा हो जाएगा.