अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी पर आक्रोश, माकपा ने गृहमंत्री का फूंका पुतला

  • Post By Admin on Dec 31 2024
अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी पर आक्रोश, माकपा ने गृहमंत्री का फूंका पुतला

लखीसराय : डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ संसद में गृह मंत्री द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित मुख्य चौक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। इस मौके पर माकपा के वरिष्ठ नेता मोती शाह ने कहा कि अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इसे संविधान और दलित समाज का अपमान करार दिया।

मोती शाह ने कहा, "यह विरोध प्रदर्शन पार्टी के राष्ट्रव्यापी आह्वान का हिस्सा है और इसमें सभी कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान सराहनीय है।" इस प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा जिला इकाई के मंत्री शिव शंकर राम ने किया। उनके साथ पूर्व छात्र नेता व वार्ड पार्षद सुनील कुमार, पार्टी नेता रंजीत कुमार, अधिवक्ता मनोज मेहता, रामदयाल साह, कपिल देव पासवान, रामपाल मांझी, जोगिंदर यादव, और छात्र नेता पंकज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि गृह मंत्री अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।