नीतीश चाचा को कुर्सी चाहिए, नहीं तो लालटेन से काम चलाएंगे : प्रशांत किशोर

  • Post By Admin on Mar 04 2025
नीतीश चाचा को कुर्सी चाहिए, नहीं तो लालटेन से काम चलाएंगे : प्रशांत किशोर

पटना : जन सुराज के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार की बार-बार राजनीतिक पाला बदलने और सत्ता के प्रति उनकी ललक पर कटाक्ष किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का शरीर थक चुका है और दिमाग काम नहीं कर रहा है, लेकिन वह किसी भी कीमत पर कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें कुर्सी देते हैं, तो ठीक है, लेकिन अगर नहीं तो वह लालटेन से ही अपना काम चलाएंगे क्योंकि नीतीश कुमार को किसी भी हालत में कुर्सी चाहिए।

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “नीतीश चाचा का शरीर थक चुका है, दिमाग काम नहीं कर रहा है, लेकिन कुर्सी छोड़ने का नाम नहीं ले रहे। यदि मोदी जी कुर्सी देते हैं तो ठीक है, नहीं तो वह लालटेन से ही अपना काम चलाएंगे।” यह टिप्पणी प्रशांत किशोर ने बिहार में चल रहे राजनीतिक हालात को लेकर की है, जहां नीतीश कुमार ने हाल के वर्षों में कई बार अपनी पार्टी और गठबंधन बदलने का फैसला लिया।

चाचा को साफ करने की बात

आगे प्रशांत किशोर ने कहा, “इस विधानसभा चुनाव में सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि नीतीश चाचा को इस तरह साफ किया जाए कि वह न तो लालटेन पर लटक पाएंगे और न ही कमल पर बैठ पाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर जेडीयू को इस चुनाव में एक भी सीट मिल जाती है, तो नीतीश कुमार कहीं न कहीं सत्ता के समीकरण में अपनी स्थिति बनाए रखेंगे। प्रशांत किशोर ने जनता से कहा कि वे तीर के चुनाव चिह्न पर बटन न दबाएं, ताकि अगले पांच वर्षों तक उन्हें नीतीश कुमार की सत्ता से जुड़ी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

विधानसभा चुनाव का असर

अब यह देखना होगा कि बिहार के विधानसभा चुनावों में जनता प्रशांत किशोर के विचारों को कितना समर्थन देती है और क्या नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को इस बार बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रशांत किशोर ने जो संकल्प लिया है, वह निश्चित रूप से आगामी चुनावों में अहम भूमिका निभाएगा।