लखीसराय में NDA का बिहार बंद सुपर फ्लॉप, जनता ने जताया विरोध : भाकपा

  • Post By Admin on Sep 04 2025
लखीसराय में NDA का बिहार बंद सुपर फ्लॉप, जनता ने जताया विरोध : भाकपा

लखीसराय : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), जिला परिषद लखीसराय ने एनडीए के बिहार बंद को लखीसराय में पूरी तरह सुपर फ्लॉप करार दिया। पार्टी ने कहा कि जनता ने बंद समर्थकों का कोई समर्थन नहीं किया और अपने विरोध और जागरूकता का परिचय दिया।

भाकपा ने सवाल उठाए कि मणिपुर में माताओं के निर्वस्त्र घुमाए जाने की शर्मनाक घटना पर अब तक जवाब क्यों नहीं दिया गया। साथ ही बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा गाली देने का क्या औचित्य है, और प्रधानमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा कांग्रेस नेताओं और विपक्षी नेताओं को अपमानित करने वाले अमर्यादित शब्दों का जवाब कब दिया जाएगा।

भाकपा ने कहा कि एनडीए का बंद केवल जनता की दैनिक दिनचर्या, कामकाज और व्यवसाय को बाधित करने का प्रयास था। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने से रोकना “मां का सम्मान” नहीं बल्कि “मां का अपमान” है, और ऐसा केवल मोदी सरकार और उनके समर्थक ही कर सकते हैं।

पार्टी ने लखीसराय की जागरूक जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि बंद को नकार कर उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक चेतना का परिचय दिया।