एनडीए गठबंधन ने किया माँ का अपमान-बिहार बंद का एलान, प्रमुख बाजार रहेंगे बंद
- Post By Admin on Sep 03 2025
.jpg)
लखीसराय : बुधवार को जिला अतिथि गृह, लखीसराय में एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की स्वर्गीय माता जी के प्रति कांग्रेस एवं राजद नेताओं द्वारा किए गए अपमानजनक बयानों के विरोध में “माँ का अपमान, बिहार बंद” का आह्वान किया जाएगा।
निर्णय के अनुसार, लखीसराय जिले के लखीसराय, सूर्यगढ़ा, बड़हिया, तेतरहाट, कजरा, अभयपुर, हलसी समेत सभी प्रमुख बाजार सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने स्पष्ट किया कि इस अवधि में अत्यावश्यक कार्य एवं आपातकालीन सेवाएँ यथावत जारी रहेंगी।
एनडीए गठबंधन ने जोर देकर कहा कि यह विरोध पूरी तरह लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। सभी जिलाध्यक्षों ने लखीसराय की जनता से अपील की है कि वे इस बिहार बंद को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दें और मातृशक्ति के सम्मान के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही आमजनों से अनुरोध किया गया कि असुविधा से बचने हेतु अपने आवश्यक कार्य समय रहते निपटा लें।