सांसद शांभवी चौधरी मंगलवार को पहुंचेंगी लखीसराय, समस्याओं पर करेंगी चर्चा
- Post By Admin on Jul 15 2024
लखीसराय: लोजपा राम विलास पार्टी से समस्तीपुर की नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी मंगलवार को लखीसराय पहुंचेंगी। वे यहां लोजपा राम विलास संगठन से जुड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगी। बैठक कलेक्ट्रेट परिसर के समीप स्थित अतिथि भवन में आयोजित की गई है, जहां पार्टी की जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी और पंचायत अध्यक्षों के साथ चर्चा होगी।
पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बैठक के बाद अपराह्न 2:00 बजे के आसपास जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जिले की समस्याओं और उनके संभावित समाधान पर चर्चा की जाएगी।
पार्टी के प्रदेश सचिव जॉन मिल्टन पासवान ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है। इस पत्र में उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को इस महत्वपूर्ण बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने और आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिया है।
शांभवी चौधरी का यह दौरा जिले के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और उम्मीद है कि इस बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले की कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर विचार-विमर्श कर समाधान निकाला जाएगा।