जदयू के दलित व महादलित प्रकोष्ठ की बैठक
- Post By Admin on May 07 2024

लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जानपुर टाल गांव में दलित समाज के लोगों की एक बैठक जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
पूर्व जिला बीस सूत्री सदस्य सह जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अशोक पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश हित में खासकर मुंगेर संसदीय क्षेत्र के विकास हित में एनडीए प्रत्याशी को वोट देना होगा। श्री पासवान ने इस संसदीय क्षेत्र के तमाम दलित-महादलितों खास कर पासवान जाति के एक लाख मतदाताओं से अनुरोध किया कि वर्तमान समय में विश्व की जो विषम परिस्थितियाँ है, उसको देखते हुए भारत के वर्तमान ओजस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना ही सार्थक होगा। राज्य के विकास पुरुष माननीय मुख्य मंत्री नीतिश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा सहित एनडीए गठबंधन के नेताओं की उचित और सही सोच से ही हम सबका हर क्षेत्रों में विकास होना निश्चित है।