माई-बहिन योजना महज चुनावी छलावा : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Feb 28 2025
पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजद के चुनावी वादों पर तीखा हमला बोलते हुए ‘माई-बहिन मान योजना’ को अव्यावहारिक और महज चुनावी छलावा करार दिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बजट की समझ नहीं है और इस योजना को लागू करना आर्थिक रूप से असंभव है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की 6 करोड़ महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया गया है, जिससे सालाना खर्च 1.5 लाख करोड़ रूपए होगा। जबकि बिहार का कुल बजट ही 2.4 लाख करोड़ रूपए है। उन्होंने पूछा, "अगर आधे बजट से यह योजना चला दी जाए, तो फिर बिहार कैसे चलेगा?"
प्रशांत किशोर ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, "तेजस्वी यादव को पहले से पता था कि यह संभव नहीं है, फिर भी जनता को गुमराह करने के लिए यह वादा किया गया। यह महज चुनावी नारा है या जनता को भ्रमित करने की रणनीति?"
जन सुराज के नेता का यह बयान चुनावी माहौल में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता दिख रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि राजद इस आलोचना का क्या जवाब देता है और तेजस्वी यादव इस पर क्या सफाई पेश करते हैं।