लोक चेतना दल ने उठाए स्वास्थ्य, शिक्षा और पंचायत में भ्रष्टाचार के मुद्दे, अनशन की चेतावनी

  • Post By Admin on Jan 04 2025
लोक चेतना दल ने उठाए स्वास्थ्य, शिक्षा और पंचायत में भ्रष्टाचार के मुद्दे, अनशन की चेतावनी

मुजफ्फरपुर : अमर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर लोक चेतना दल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर राज्य सरकार और प्रशासन पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में हुई इस वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव शकींद्र कुमार यादव, प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी, जिलाध्यक्ष अ. प्र. मो. यूनुस, चंदा देवी, सीता देवी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय महासचिव शकींद्र कुमार यादव ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर की शिक्षिका शिप्रा कुमारी ने एक ही सत्र में इंटर, प्रशिक्षण और स्नातक की डिग्री हासिल की और फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इन अनियमितताओं के बावजूद कार्यवाई नहीं की गई, बल्कि भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है।

वहीं, यादव ने सरकारी अस्पतालों की बदहाली पर निशाना साधते हुए कहा कि एसकेएमसीएच के कैंसर अस्पताल में मरीजों के ऑपरेशन महीनों तक टाले जा रहे हैं। बेड की कमी का बहाना बनाकर मरीजों को 6-9 महीने तक इंतजार करने को मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि "सुशासन" का ढिंढोरा पीटने वाले इस लापरवाही पर चुप क्यों हैं? दल ने औराई प्रखंड के भरथुआ पंचायत में ₹10 लाख के गबन का मामला उठाया, जिसमें मुखिया, पंचायत सचिव, लेखपाल और कनिष्ठ अभियंता दोषी पाए गए। जुलाई 2024 में जिलाधिकारी ने कार्यवाई का आदेश दिया था, लेकिन जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने सरकार और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, "बिहार सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। अगर इन मुद्दों पर जल्द कार्यवाई नहीं हुई, तो लोक चेतना दल आमरण अनशन करेगा।"