बिहार में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, उपचुनाव से पहले ये 40 दिग्गज बनाएंगे माहौल
- Post By Admin on Oct 22 2024

पटना : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे तक का नाम शामिल है। बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे का बीजेपी ने इस बार टिकट काट दिया, लेकिन उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है। बिहार में योगी आदित्यनाथ, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, गिरिराज सिंह, मनोज तिवारी, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय समेत अन्य नेता भी बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए नजर आएंगे।
बीजेपी ने बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी ने सोमवार 21 अक्टूबर को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। ये सभी नेता उपचुनाव से पहले एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे एवं उनके लिए चुनाव से पहले जीत के लिए माहौल तैयार करेंगे। इस लिस्ट में सभी बड़े दिग्गज नेताओं को जगह मिली है।
लिस्ट में नंबर 1 पर दिलीप जायसवाल का नाम
बीजेपी की ओर से जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का नाम पहले नंबर पर है। उसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और फिर विजय कुमार सिन्हा का नाम है। इसके अलावा, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और डॉ. राज भूषण निषाद जैसे चेहरे भी अपनी चुनावी रणनीतियों के साथ जनता के बीच जाएंगे।
स्टार प्रचारकों की सूची में विनोद तावड़े, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भीखूभाई दलसानिया, दीपक प्रकाश, राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, मंगल पांडेय, ऋतुराज सिन्हा, राजीव प्रताप रूडी, रवि शंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, डॉ. प्रेम कुमार, राज कुमार सिंह, सैयद शाहनवाज हुसैन का भी नाम है. इनके अलावा अमरेंद्र प्रताप सिंह, नितिन नबीन, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नीरज कुमार बबलू, संतोष सिंह, हरि साहनी, जनक चमार, केदार प्रसाद गुप्ता, नीतीश मिश्रा, विवेक ठाकुर, सुशील सिंह, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, भीम सिंह, अनिल शर्मा, मिथिलेश तिवारी, शिवेश राम, राजेश वर्मा का भी नाम लिस्ट में शामिल है। ये सभी नेता बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए नजर आएंगे।
बिहार के किन-किन सीटों पर होगी उपचुनाव
आपको दें कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीट शामिल है। बीजेपी ने इन चार में से दो सीट तरारी और रामगढ़ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। गौरतलब हो कि तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक सिंह बिहार उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
इसके अलावा, इमामगंज में जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' की दीपा मांझी और बेलागंज में जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी को बीजेपी ने अपना समर्थन दिया है।
बता दे कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक है। वही 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।