जनसुराज की सरकार बनने के 1 घंटे के भीतर बिहार में मिलने लगेगी शराब : प्रशांत किशोर

  • Post By Admin on Aug 22 2025
जनसुराज की सरकार बनने के 1 घंटे के भीतर बिहार में मिलने लगेगी शराब : प्रशांत किशोर

बांका : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी “बिहार बदलाव यात्रा” के तहत बांका के बेलहर स्थित झामा मैदान में आयोजित “बिहार बदलाव जनसभा” में शामिल हुए। सभा के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान दिए गए बयानों पर तीखा पलटवार किया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में पलायन का मुद्दा उठाना इस बात का प्रमाण है कि अब शिक्षा, रोजगार और पलायन ही असली मुद्दे बन चुके हैं। यह जन सुराज की ताकत है कि प्रधानमंत्री भी बिहार आकर इस पर बोलने को मजबूर हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जब जन सुराज ने बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की मांग की थी तो सरकार ने 20 साल से मिल रहे 400 रुपये को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया। अब जब जन सुराज ने पलायन पर जोर दिया तो यह मुद्दा भी राष्ट्रीय स्तर पर उठ रहा है और आने वाले दिनों में हर कोई इस पर चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार का कोई बच्चा अब बाहर नहीं जाएगा, यहां के युवा ही असली ताकत हैं और अब वे शिक्षा, रोजगार और पलायन जैसे बुनियादी सवालों पर वोट करने का मन बना चुके हैं।

पीके ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिहार में घुसपैठियों की संख्या बढ़ने के बयान को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि यदि ऐसा है तो इसके लिए दोषी खुद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। केंद्र में दस साल से मोदी सरकार है और बिहार में पंद्रह साल से नीतीश कुमार सत्ता में हैं। सीमा का नियंत्रण केंद्र सरकार के पास है, ऐसे में जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है। इस दौरान प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जन सुराज की सरकार बनने पर सबसे पहले फर्जी शराबबंदी कानून को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवाएं सीधे तौर पर दो हजार रुपये मासिक पेंशन पाएंगे। साथ ही एक नया विभाग बनाया जाएगा जो बाहर गए युवाओं को बिहार बुलाकर उन्हें यहीं दस से बारह हजार रुपये की नौकरी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी और उसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के युवाओं से ज्यादा ताकत किसी नेता में नहीं है और इस बार वे शिक्षा, रोजगार और पलायन जैसे असली मुद्दों को लेकर वोट करेंगे।