लालू यादव ने आरएसएस/बीजेपी पर साधा निशाना, कहा - कान पकड़ कर कराएंगे जातिगत जनगणना

  • Post By Admin on Sep 07 2024
लालू यादव ने आरएसएस/बीजेपी पर साधा निशाना, कहा - कान पकड़ कर कराएंगे जातिगत जनगणना

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है। हाल ही में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लालू यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर कड़ी टिप्पणी की। 

राजनीतिक परिचर्चा में दिया बयान

कार्यक्रम का मुख्य विषय "लोकतंत्र और संविधान की रक्षा" पर आधारित था, जिसमें कई प्रमुख नेताओं ने अपने विचार साझा किए। लालू यादव ने इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर सरकार की टालमटोल से वह बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। अपने ही अनोखे अंदाज़ में उन्होंने कहा, "इन RSS/BJP वालों का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे। इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे?"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

लालू यादव ने X (पहले ट्विटर) पर भी अपने विचार साझा करते हुए लिखा कि सरकार पर दबाव बनाया जाएगा ताकि जातिगत जनगणना को लागू किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीबों की एकता दिखाने का समय आ चुका है। लालू का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक हलकों में भी चर्चा गर्म हो चुकी है।

जातिगत जनगणना को लेकर जारी है विवाद

गौरतलब है कि बिहार में जातिगत जनगणना का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में रहा है। लालू यादव और उनके दल ने लगातार इस पर जोर दिया है कि जनगणना से समाज के हाशिए पर खड़े वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा। वहीं, केंद्र सरकार और बीजेपी की ओर से इस मामले में ठोस कदम न उठाने को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है। 

लालू का अंदाज़ और राजनीतिक प्रभाव

लालू यादव अपने खास अंदाज़ और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनके द्वारा दिए गए ऐसे बयान अक्सर जनता के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं और इस बार भी उनका बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है। लालू का यह बयान विशेष रूप से सामाजिक न्याय और जातिगत गणना के समर्थकों के बीच खासा प्रभाव छोड़ रहा है।