लालू को मिली सजा पर बोले गिरिराज, जैसी करनी वैसी भरनी

  • Post By Admin on Mar 24 2018
लालू को मिली सजा पर बोले गिरिराज, जैसी करनी वैसी भरनी

पटना : चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को सजा मिलने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टिप्पणी करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करता है. इसपर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है. ना ये कोई पार्टी का जजमेंट है. उन्होंने कहा, जैसी करनी, वैसी भरनी.’ सीबीआई अदालत ने शनिवार को चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार गबन मामले में लालू प्रसाद को सात-सात साल की सजा सुनाई है.

उल्‍लेखनीय है कि चारा घोटाले के दुमका कोषागार से जुड़े चौथे मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अलग-अलग धाराओं के तहत सात-सात साल की दो सजा सुनाई. यानि उन्‍हें चौदह साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उन पर 60 लाख का जुर्माना लगाया गया है.