जगदम्बा मंदिर में पूजा कर ललन सिंह ने की चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत

  • Post By Admin on Apr 04 2024
जगदम्बा मंदिर में पूजा कर ललन सिंह ने की चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत

लखीसराय : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को एनडीए गठबंधन की ओर से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान की शुरूआत की। बड़हिया स्थित मां बाला त्रिपुर सुन्दरी जगदम्बा मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने अभियान की शुरूआत की। मौके पर स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। 

विदित हो कि लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही मुंगेर संसदीय क्षेत्र का चौथा चरण में 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। जिसको लेकर दियारा के दर्जनों गांव में अपने समर्थकों एवं वाहनों के काफिला के साथ एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि, मैंने "जनता की मांगों पर सड़क, पेय जल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मूलभूत जरूरतों की समस्या को दूर कर उसे पूरा किया है। उसी काम की मजदूरी मांगने आपके पास आया हूं।" उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि, "जो काम नहीं करते हैं वही वोट मांगते हैं, मैं तो मजदूरी मांगने आया हूं।" उन्होंने केन्द्र एवं बिहार सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि, "जात पात से ऊपर उठकर सभी को बराबर मान कर गांव-गांव तक सड़क निर्माण कर मुख्य सड़क से जोड़ना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिंचाई, बिजली जोड़ने का काम किया है, जो कि इससे वंचित था।" उन्होंने जोर देकर कहा कि सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप कृपा करके नहीं लिखें।

उन्होंने जिन गांवों का दौरा किया उनमें हिरदन बीघा, जैतपुर, खुदा कोठा, पूर्वी लाल दियारा, कल्याणपुर, आदर्श लक्ष्मीपुर, लक्ष्मीपुर धीराडाढ़ गांव प्रमुख है। प्रचार अभियान में सुजीत कुमार, लखीसराय के नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, अरुण कुमार सिंह, गौरव कुमार, टुनटुन कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।