महागठबंधन प्रत्याशी ने किया बड़हिया प्रखंड क्षेत्र का दौरा
- Post By Admin on Apr 04 2024

लखीसराय : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन प्रत्याशी अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनीता ने बड़हिया प्रखंड के खुशहाल टोला, गोलभट्टा महरामचक, फदरपुर, नथनपुर समेत दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कुमारी अनीता ने लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। कुमारी अनीता के पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
वहीं, कुमारी अनीता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, "मैं आपकी बेटी बनकर आई हूं। मेरी प्राथमिकता मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना है। महागठबंधन ने विश्वास कर मुझे प्रत्याशी बनाया है, मैं उस पर खड़ा उतरूंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान का आशीर्वाद लेकर जनता जनार्दन के बीच आई हूं। उन्होंने आगे कहा कि जीवन में हमेशा एक चैलेंज होता है। यह चुनाव भी मेरे लिए एक चैलेंज है जिसे पूरा करने के लिए मैं बखूबी ईश्वर का आशीर्वाद समझकर समर्पित हो चुकी हूं।"