पप्पू यादव के आह्वान पर लखीसराय बंद रहा सफल, एनडीए सरकार पर वोटबंदी का आरोप
- Post By Admin on Jul 09 2025

लखीसराय : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बुधवार को लखीसराय बाजार पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहा। बाजार बंदी का नेतृत्व पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
पूर्व प्रदेश महासचिव रंजय कुमार सिंह ने बंदी के दौरान कहा कि राज्य सरकार गरीबों को वोट देने से वंचित करने की साजिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी प्रक्रिया से वंचित किए जा रहे गरीबों की अनदेखी सरकार की मानसिकता को उजागर करती है। रंजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर सरकार द्वारा वोट बंदी की कार्रवाई वापस नहीं ली गई, तो यह मुद्दा सड़क से लेकर सदन तक जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह जागरूक है और 2025 के विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनडीए सरकार सत्ता में बने रहने के लिए हरसंभव हथकंडे अपना रही है, लेकिन जनता इस बार उसे बाहर का रास्ता दिखाएगी।
बंदी में जन अधिकार पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। इनमें पूर्व युवा प्रदेश सचिव गौरव कुमार मोनू, पूर्व छात्र जिला अध्यक्ष दिवेश यादव, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष राजेश यादव, अनुज कुमार, ललन यादव, विकास कुमार, गौतम साव, अजय कुमार, कुंदन कुमार, प्रकाश राय, अनुज मंडल, दीपक कुमार, विनय कुमार राम, गुलशन कुमार, सुशांत कुमार, गोकुल कुमार, रविश कुमार, मनोज यादव, अभिनव भारती, छोटू कुमार, सुरजीत कुमार, सुभाष कुमार, अमरेश कुमार, गुड्डू कुमार, ललन कुमार, हेमंत कुमार और अमर नाथ टाइगर सहित सैकड़ों पप्पू यादव समर्थक मौजूद रहे।
प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही, हालांकि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।