केजरीवाल और सिसोदिया की मुलाकात में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पर होगी मंथन
- Post By Admin on Sep 16 2024
.jpg)
दिल्ली : सीएम पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया उनसे मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह बैठक में केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत होगी। दोनों नेता इस मुलाकात में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा कर सकते हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि यह बैठक सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी। बैठक में केजरीवाल के फैसले के बाद पार्टी की आगे की रणनीति और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की जाएगी।
केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें 'ईमानदारी का सर्टिफिकेट' नहीं दे देती। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मनीष सिसोदिया भी अगली चुनावी जीत तक कोई पद नहीं संभालेंगे। इस ऐलान के बाद पार्टी के अंदर नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
सूत्रों की माने तो दिल्ली के नए मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे मजबूत नाम मंत्री आतिशी का माना जा रहा है।
हालांकि, आतिशी के अलावा अन्य नाम भी चर्चा में हैं। इनमें केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, और इमरान हुसैन के नाम भी प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं।