कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू नेताओं ने की बैठक

  • Post By Admin on Nov 23 2024
कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू नेताओं ने की बैठक

लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में शनिवार को जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1 दिसंबर को केआरके उच्च विद्यालय मैदान में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रमंडलीय संगठन प्रभारी संतोष कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने से इसका सकारात्मक संदेश जाएगा। जदयू ने विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है जिसमें लखीसराय की भूमिका अहम मानी जा रही है।

इस ऐतिहासिक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह ललन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, प्रभारी मंत्री शीला मंडल, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जय कुमार सिंह, पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी।

बैठक में नगर परिषद उपसभापति शिव शंकर राम, योगेंद्र राय, तनुजा सिन्हा, अनिल साहू, अशोक शर्मा, सुनील कुमार, धर्मवीर सिंह, रामानुज सिंह, मुखिया राजीव सिंह, रेणु देवी, सुमन कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, मो. अरमान, अजीत कुमार पटेल, कृष्णनंदन सिंह, राजकुमार महतो और अन्य प्रखंड अध्यक्षों समेत कई नेता मौजूद रहे।