लखीसराय में जदयू सम्मेलन, नीतीश राज में न्याय और विकास की गाथा
- Post By Admin on Dec 02 2024

लखीसराय : जिले के केआरके मैदान में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राजीव रंजन सिंह ललन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासनकाल को न्याय और विकास की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि जातियों में विभाजित समाज को संगठित कर अति पिछड़ा वर्ग को 20% आरक्षण देने से विकास के नए रास्ते खुले हैं।
राजीव रंजन सिंह ने 2005 से पहले के बिहार और वर्तमान बिहार की तुलना करते हुए कहा कि आज हर गांव में बिजली, सड़क, और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था है। अति पिछड़ों और महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। अल्पसंख्यकों के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी और मदरसा शिक्षकों को मानदेय जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास का नारा हकीकत में बदल रहा है।
मंत्री ने कहा कि लखीसराय जैसे पिछड़े क्षेत्रों में भी आज स्मार्ट गांव, नल-जल योजना, और सड़क निर्माण जैसे कार्य पूरे हो रहे हैं। उन्होंने चारा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल ने की। जबकि मंत्री श्रवण कुमार, शीला मंडल, पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, विधायक ललित मंडल और अन्य नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।