प्रशांत किशोर ने इंडिया गुट पर साधा निशाना

  • Post By Admin on Dec 21 2023
प्रशांत किशोर ने इंडिया गुट पर साधा निशाना

पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने I.N.D.I.A गठबंधन और नीतीश कुमार की भूमिका पर अपने तर्क को साझा करते हुए कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन ने अब तक कोई अपना मिनिमम कॉमन प्रोग्राम शुरू नहीं किया है, जिसे जनता समझ सके। किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले ही कहा था कि कांग्रेस सीरियस नहीं है, और इस पर अब अखिलेश यादव ने भी अपनी राय रखी है।

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "I.N.D.I.A में जो आपस में खींचतान दिख रही है वो तो होनी ही है। अलग-अलग जो ईंट होती है, उसे जोड़ने के लिए सीमेंट चाहिए होता है, नहीं तो अगर ईंट के ऊपर ईंट रखीं जाए तो भर भराकर गिर जाया करती है। नेता भी ठीक वैसे ही सीमेंट के जैसा काम करता है जो इनको जोड़कर रखता है। I.N.D.I.A जो गठबंधन बना है उसमें पिछले 4 महीने से इनकी उपलब्धि क्या है? पिछले 4 महीनों में ये दल 3 बार मिले हैं और अपना नाम UPA से बदल कर I.N.D.I.A कर दिया है। इसके बाद इन गठबंधनों ने न कोई अपना कार्यक्रम घोषित किया और न ही कोई जमीन पर कार्यक्रम किया, न किसी नेता के बारे में ऐलान किया और न कोई कमेटी बनाई, न कोई जनमानस के मुद्दे पर आंदोलन शुरू किया, तो अभी तो स्थिति यही है। आगे कुछ इस पर करेंगे तो तीखा टिप्पणी की जाएगी।