प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा - बिहार में विकास की कमी के लिए बहानेबाजी
- Post By Admin on Sep 05 2024
पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार की विकास पर नासमझी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का तर्क कि बिहार में समंदर नहीं है इसलिए विकास नहीं हो सकता, पूरी तरह से असंगत है। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में समंदर नहीं है, इसलिए यहाँ विकास नहीं हो रहा। लेकिन तेलंगाना और हरियाणा जैसे राज्य, जिनके पास समंदर नहीं है, वे बिहार से कहीं अधिक विकास दर दिखा रहे हैं।"
प्रशांत किशोर ने यह भी सवाल उठाया कि अगर बिहार में गन्ने के खेत हैं तो चीनी मिलें क्यों बंद पड़ी हैं? उन्होंने नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विशेष राज्य का दर्जा केवल केंद्र की योजनाओं में केंद्र का हिस्सा बढ़ाएगा, लेकिन इसका वास्तविक फायदा बिहार की जनता को नहीं होगा।
उन्होंने मनरेगा योजना का उदाहरण देते हुए बताया कि अगर बिहार को 10,000 करोड़ रुपये मिलना थे, तो केवल 39 प्रतिशत ही प्राप्त हुआ। पीएम आवास योजना के तहत बिहार में 1 लाख घर बन सकते थे, लेकिन मात्र 20,000 घर ही बनवाए गए। प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार की सरकार खर्च करने में असमर्थ रही है और पिछले वर्ष बिहार सरकार ने 51,000 करोड़ रुपये सरेंडर कर दिए। विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि बिहार सरकार मौजूदा बजट का सही ढंग से उपयोग करे। अगर विशेष राज्य का दर्जा भी मिल जाए, तो भी इसका लाभ केवल अफसरों और नेताओं को होगा, आम जनता को नहीं।"