प्रशांत किशोर ने कैमूर में किया बड़ा ऐलान, बोले - रामगढ़ उप-चुनाव लड़ेगा जन सुराज
- Post By Admin on Sep 03 2024
पटना : जन सुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कैमूर के दौरे पर भभुआ स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विशेष रूप से जमीन सर्वेक्षण को लेकर नीतीश सरकार की आलोचना की और इसे भविष्य में जमीन से जुड़े झगड़ों का सबसे बड़ा कारण बताया।
प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में जिस तरह से जमीन का सर्वे किया जा रहा है, उससे अगले छह महीनों में हर घर, हर गांव-पंचायत में जमीन के मालिकाना हक को लेकर झगड़े बढ़ सकते हैं। यह सर्वेक्षण बिना किसी तैयारी और उचित संसाधनों के शुरू किया गया है, जिसके कारण कई लोगों की जमीनें गलत तरीके से दूसरों के नाम दर्ज हो गई हैं। यह हड़बड़ी में किया गया फैसला है, जो आने वाले समय में जमीन विवादों को और बढ़ावा देगा।"
प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान - रामगढ़ उप-चुनाव लड़ेगा जन सुराज
प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी रामगढ़ उपचुनाव में जन सुराज अपना उम्मीदवार उतारेगा और इस बार जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा, "कैमूर की ज्यादातर सीटों पर कुछ ही परिवारों का कब्जा रहा है, लेकिन अबकी बार चुनाव में बदलाव आएगा। मैं खुद जन सुराज के उम्मीदवार के लिए रणनीति बनाऊंगा और उसे जीताकर विधानसभा भेजूंगा। अब रामगढ़ की जनता किसी नेता के बेटे के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेगी।"
प्रशांत किशोर के इस ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। आने वाले उपचुनाव में जन सुराज के उम्मीदवार की किस्मत का फैसला जनता करेगी।