डॉ. अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान : वाम दल

  • Post By Admin on Dec 30 2024
डॉ. अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान : वाम दल

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में आज वाम दलों ने जिले में विरोध मार्च निकाला। भाकपा-माले, सीपीएम, सीपीआई, इंकलाबी नौजवान सभा (आईएनएस), छात्र संगठन आइसा, एआईएसएफ, इंसाफ मंच और मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस विरोध में भाग लिया। मार्च पानी टंकी चौक मिठनपुरा से शुरू होकर कई प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कल्याणी चौक पहुंचा।

विरोध मार्च में शामिल लोगों ने अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की और उनकी टिप्पणी को डॉ. अंबेडकर का अपमान करार दिया। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, “अंबेडकर का अपमान- नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “अंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री इस्तीफा दो और देश से माफी मांगो”, “संविधान और लोकतंत्र पर हमला बंद करो”।

विरोध मार्च के प्रमुख नेता और बयान

विरोध मार्च को माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, माले कार्यालय सचिव विजय गुप्ता, मजदूर सभा के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, छात्र संगठन आइसा के दीपक कुमार, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष फहद जमां और कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

वाम दलों के नेताओं ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी भाजपा और आरएसएस की डॉ. अंबेडकर और संविधान के प्रति घृणा को प्रदर्शित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और संघ परिवार की कोशिश संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करने की है लेकिन देश की जनता इस प्रयास को कभी सफल नहीं होने देगी।

विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य

वाम दलों का यह विरोध प्रदर्शन देशभर में गृहमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ उठ रहे गुस्से का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के संविधान विरोधी कदमों को उजागर कर देश की जनता उनका कड़ा विरोध करेगी। विरोध मार्च के दौरान बड़ी संख्या में छात्र, नौजवान और अन्य संगठन के लोग शामिल हुए।