लोजपा (आर) की अहम बैठक 16 मई को, लखीसराय प्रत्याशी का होगा फैसला
- Post By Admin on May 10 2025

लखीसराय : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक 16 मई को पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। इस बैठक में लखीसराय जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में होगी बैठक
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजू तिवारी ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी दी है कि देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और आगामी चुनावों की तैयारी के मद्देनजर यह बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर भी चर्चा होगी।
ये रहेंगे बैठक में शामिल
बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, सदस्यगण, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, सभी जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
लखीसराय में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
इस बैठक से लखीसराय जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को तेज करने में जुटी है।
प्रत्याशी चयन पर टिकी निगाहें
लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा सीटों पर लोजपा (रामविलास) के संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने की संभावना है, जिससे आगामी चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है।