हम जेडीयू में नहीं हैं : बिजेंद्र यादव
- Post By Admin on Sep 16 2024
.jpg)
पटना : जेडीयू की बैठक से पहले बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने पार्टी में होने से इनकार कर दिया है। यादव ने कहा कि वह जेडीयू में नहीं हैं। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के फोटो वाले बैनर में बिजेंद्र यादव की तस्वीर नहीं थी। जिसे लेकर मीडिया के सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने यह जवाब दिया I जेडीयू की यह महत्वपूर्ण बैठक लोकसभा चुनाव के बाद हो रही है I जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाना है।
बिजेन्द्र यादव के इस बयान से पार्टी में नाराजगी की खबरें आ रही हैंI माना जा रहा है कि इससे नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा और उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि बिजेन्द्र यादव पार्टी कार्यालय में लगे बैनर पर अपनी तस्वीर न देखकर नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा कि हम जनता दल (यूनाईटेड) में नहीं हैं, काहे हमको बुलाए हैं I