लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का भव्य स्वागत, बीजेपी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को किया सम्मानित
- Post By Admin on Mar 22 2025

लखीसराय : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पार्टी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में डिप्टी सीएम ने लखीसराय जिला बीजेपी की नवनियुक्त टीम को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में दो दिन पूर्व घोषित 28 सदस्यीय जिला कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश परिषद सदस्य बिपिन कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करना होगा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पूरी ताकत से मैदान में उतरने का आह्वान किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार विकास के नए आयाम गढ़ रहा है और यह सिलसिला बीजेपी की मजबूत संगठनात्मक ताकत से ही संभव हो पा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताने की अपील की।