सरकार कर रही है रघुवंश बाबू की उपेक्षा : चित्तरंजन गगन
- Post By Admin on Sep 13 2024

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राज्य और केंद्र सरकार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन के बाद उनकी मांगों को पूरा करने की घोषणा की गई थी, लेकिन चार साल बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
गगन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं केवल राजनीतिक लाभ के लिए की गई थीं, और आज तक उनकी एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा, "रघुवंश बाबू ने अपने जीवनकाल में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम नहीं हो पाने का मलाल व्यक्त किया था, जिसे उन्होंने अपने मृत्यु पूर्व पत्र में मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री को लिखा था।"
रघुवंश बाबू ने अपने पत्र में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर वैशाली गढ़ में सरकारी आयोजन की मांग की थी, साथ ही भगवान बुद्ध का भिक्षा पात्र अफगानिस्तान से वापस लाने की भी बात कही थी। इसके अलावा, उन्होंने मनरेगा से किसानों को जोड़ने की मांग की थी ताकि मजदूरों को रोजगार और किसानों को राहत मिल सके।
उन्होंने सिंचाई मंत्री को लिखे पत्र में मुजफ्फरपुर के कटौंझा धार, साहेबगंज, मोतीपुर और वैशाली में गंडक नहर पर पुल बनाने जैसी कई परियोजनाओं पर काम करने का आग्रह किया था। राजद प्रवक्ता ने कहा कि इन सभी मांगों को नजरअंदाज करना रघुवंश बाबू के साथ असम्मान और उनके योगदान का अपमान है।
गगन ने यह भी आरोप लगाया कि रघुवंश बाबू के निधन के बाद उनके पत्रों का गलत उपयोग कर कुछ तत्वों ने राजनीतिक लाभ लेने का घटिया प्रयास किया था।