भागलपुर से गिरिराज की हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत, ओवैसी पर साधा निशाना
- Post By Admin on Oct 18 2024

भागलपुर : बेगूसराय से सांसद और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बिहार के भागलपुर से अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की।
यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में दर्शन करके पूजा और हवन किया। इसके बाद शोभायात्रा के साथ जिला स्कूल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने असददुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह दंगा कराने नहीं बल्कि रोकने के लिए आए हैं। अगले पांच दिनों तक वे मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, अररिया, पूर्णिया समेत अन्य जिलों का दौरा करेंगे। बता दें कि पहले चरण की यात्रा 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी।
गिरिराज सिंह का दावा है कि इस यात्रा के जरिए वे हिंदुओं को जागृत करना चाहते हैं। हालांकि, इसे लेकर बिहार एनडीए में खलबली मची हुई है। बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने इस यात्रा का विरोध किया है। दूसरी ओर, बीजेपी ने भी गिरिराज सिंह की इस यात्रा को निजी बताते हुए इससे पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि, उनकी यात्रा में बीजेपी के कई विधायक और बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।