जदयू कार्य समिति की बैठक में कार्यकर्ता सम्मान की तैयारी पर चर्चा
- Post By Admin on Aug 04 2024
लखीसराय: जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित जदयू प्रधान कार्यालय में रविवार को प्रखंड अध्यक्षों और सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 11 अगस्त को निर्धारित नगर भवन में आयोजित होने वाली कार्यकर्ता सम्मान बैठक की तैयारियों पर विचार-विमर्श करना था।
इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि बैठक में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही, कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने और संगठन को मजबूत बनाने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक में नगर परिषद लखीसराय के मुख्य सभापति अरविंद पासवान, जदयू के प्रदेश स्तरीय नेता अनिल कुमार साहू, रवीश कुमार रवि, प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार, प्रशांत कुमार गुड्डू, लक्ष्मण महतो, मसूदन महतो, सदर प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, बड़हिया के कृष्ण नंदन सिंह, कारेलाल राय, कुमोद कुमार, हलसी के राजीव रंजन, अनिल सिंह, लखीसराय नगर अध्यक्ष सुनील कुमार, रामस्वरूप महतो, मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार सहित दर्जनों जदयू नेता उपस्थित रहे।