बिहार की ताकत से चल रही है दिल्ली की सरकार, लेकिन नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Sep 25 2024

पटना : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार बिहार की ताकत से चल रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के साथ बैठे नीतीश कुमार बिहार के लिए कोई उद्योग या विकास की मांग नहीं कर रहे हैं, उन्हें सिर्फ अपनी सत्ता की फिक्र है।
प्रशांत किशोर ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की मजबूरी है कि वह नीतीश कुमार को कुर्सी पर बनाए रखे, ताकि दिल्ली में उसकी सरकार बनी रहे। उन्होंने कहा, "बिहार की जनता नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार बैठी है और अगले चुनावों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा।"
प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल किया कि क्या कभी आपने देखा है कि नीतीश कुमार बिहार के हर जिले में फैक्ट्री लगाने की मांग कर रहे हों? उन्होंने कहा, "बिहार के हर जिले में उद्योगों की जरूरत है, लेकिन नीतीश कुमार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। बिहार की जनता उन्हें इस बार ऐसा सबक सिखाएगी कि सत्ता में वापसी का रास्ता बंद हो जाएगा।"