भाकपा शाखा की बैठक में पौधारोपण और विकास कार्यों का निर्णय

  • Post By Admin on Nov 16 2024
भाकपा शाखा की बैठक में पौधारोपण और विकास कार्यों का निर्णय

लखीसराय : नया बाजार पचना रोड स्थित संसार पोखर के निजी सभागार में शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नया बाजार शाखा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता छात्र नेता सुनील कुमार ने की जबकि जिला सचिव रणधीर कुमार और रोशन कुमार सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में अजय कुमार को शाखा सचिव के रूप में चुना गया।

साथ ही विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर निर्णय लिए गए।भाकपा (मार्क्सवादी) की नया बाजार शाखा की बैठक में लखीसराय को हरा-भरा बनाने के लिए चिन्हित स्थलों पर हजारों पौधे लगाने, जल स्तर सुधार के लिए किउल नदी में प्रत्येक किलोमीटर पर चेक डैम निर्माण कराने और शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए संघर्ष करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में विकास कुमार, राधिका रानी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह सम्मेलन सामाजिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए भाकपा (मार्क्सवादी) के सक्रिय योगदान का प्रतिबिंब है।