भूमिहीनों के अधिकारों के मांग हेतु भाकपा माले और खेग्रामस का जोरदार धरना प्रदर्शन
- Post By Admin on Dec 23 2024

मुजफ्फरपुर : भाकपा-माले और खेग्रामस के आह्वान पर आज औराई प्रखंड मुख्यालय पर गरीबों और भूमिहीनों के अधिकारों को लेकर भारी संख्या में लोग जुटे। इस धरना में महागरीब परिवारों को एकमुश्त दो लाख रुपये, भूमिहीनों को पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने की मांग की गई।
महागरीब परिवारों के लिए दो लाख रुपये की मांग
मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक प्रत्याशी आफताब आलम और आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि औराई और कटरा सहित पूरे बिहार में तकरीबन 95 लाख महागरीब परिवारों के लिए सरकार ने एकमुश्त दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी लेकिन आय प्रमाण पत्र के झमेले और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ने इस घोषणा को मजाक बना दिया है। उन्होंने सवाल किया कि जब राज्य के पास 95 लाख महागरीब परिवारों का डेटा पहले से मौजूद है, तो फिर आय प्रमाण पत्र क्यों मांगा जा रहा है ? इसके अलावा, सरकार की लघु उद्यम योजना में पशुपालन जैसे महत्वपूर्ण क्रियाकलापों को शामिल नहीं किया गया जो गरीबों के जीवन यापन का प्रमुख साधन है।
भूमिहीनों के लिए पांच डिसमिल जमीन की मांग
भाकपा-माले के जिला सचिव और आरवाईए के जिला सचिव, एडवोकेट मुकेश पासवान ने कहा कि सरकार ने भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल आवासीय जमीन देने का वादा किया था लेकिन यह वादा अब तक सिर्फ कागजों तक सीमित रहा है। इसके बजाय, गरीबों को उनके घरों से उजाड़ने के लिए बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भूमिहीनों को जमीन और पक्का मकान नहीं मिलता है, तो आने वाले दिनों में खेग्रामस और माले सरकारी और सीलिंग से फाजिल जमीनों को भू-माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों को बसाने का काम करेंगे और इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
मांगों की पूरी सूची और ज्ञापन
इस अवसर पर भाकपा-माले के नेता जावेद अख्तर ने औराई और कटरा प्रखंड के भूमिहीन परिवारों को वासगीत जमीन का पर्चा देने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने महागरीब परिवारों के लिए बिना शर्त एकमुश्त दो लाख रुपये की राशि देने, 72 हजार रुपये से कम आय प्रमाण पत्र जारी करने, सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, मनरेगा में लूट-खसोट पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम और 600 रुपये दैनिक मजदूरी देने तथा प्रखंड और अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की। इस दौरान भाकपा-माले और खेग्रामस की ओर से औराई प्रखंड के बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
धरना में शामिल अन्य प्रमुख वक्ता
धरने में औराई प्रखंड के प्रमुख राम, हरदेव राम, बैफई मांझी, मनीष यादव, रबिन्दर यादव, संतोष पासवान, राम कुमार पासवान, चादरकला देवी, मरचिया देवी, बबिता देवी, रामपुकार पासवान, समशेर आलम, सबनम, वीरेंदर राम, परहलाद राय, पर्मिला पासवान, मरनी देवी, मंजू देवी, रामसुमारी पासवान समेत अन्य प्रमुख नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।