मुख्यमंत्री के मुज़फ्फरपुर आगमन पर भाकपा-माले ने उठाए सवाल
- Post By Admin on Jan 04 2025

मुज़फ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुज़फ्फरपुर आगमन पर भाकपा-माले ने मुख्यमंत्री से नौ सवाल पूछे हैं। भाकपा-माले के नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, इंसाफ मंच मुज़फ्फरपुर के जिलाध्यक्ष फहद जमां और शाहनवाज हुसैन उर्फ नौशाद ने मुख्यमंत्री से सवाल किए। जिनमें राज्य में गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए ठोस घोषणाओं की मांग की गई। नौ सवालों में उठाए गए प्रमुख मुद्दे : गरीबों को 2 लाख रुपये की सहायता मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद गरीबों को आय प्रमाण-पत्र न मिलने पर भाकपा-माले ने सवाल किया कि गरीबों को कब तक 2 लाख रुपये की सहायता मिल सकेगी ? सरकार की घोषणा के बावजूद भूमि और मकान मिलने में देरी पर सवाल उठाया गया। सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीबों को उजाड़ना। जबकि पुनर्वास की कोई गारंटी नहीं है। क्या सरकार इस पर रोक लगाएगी ? नदी कटाव से विस्थापित या भूमिहीन गरीबों को बासकीत जमीन का पर्चा कब मिलेगा ?
क्या सरकार उनका पुनर्वास करेगी ? स्कीम वर्कर्स और स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं, जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और सम्मानजनक वेतन कब मिलेगा ? वहीं झारखंड के तर्ज पर क्या वृद्धावस्था पेंशन को एक हजार रुपये किया जाएगा और महिलाओं को 3 हजार रुपये जीवन यापन भत्ता मिलेगा ? मनरेगा में 600 रुपये मजदूरी देने की गारंटी और लूट-भ्रष्टाचार पर क्या सरकार रोक लगाएगी ? मुशहरी के रजवाड़ा, बुधनगरा, नदी के ढाब और छोटे दलित टोले में पक्की सड़क और पुल-पुलिया कब बनवाए जाएंगे? साथ ही स्मार्ट मीटर से गरीबों और किसानों को हो रही परेशानी पर सवाल करते हुए, क्या सरकार स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता पर रोक लगाएगी और गरीबों व कृषि कार्य के लिए बिजली फ्री करने की घोषणा करेगी? सूरज कुमार सिंह ने कहा कि इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री को गंभीर होना चाहिए, नहीं तो प्रगति यात्रा केवल एक दिखावा बनकर रह जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता का आंदोलन इन मुद्दों को लेकर जारी रहेगा और मुख्यमंत्री से गरीबों के अधिकारों के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।