भाकपा ने की वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने की तैयारी तेज, राहुल गांधी और तेजस्वी भी शामिल होंगे

  • Post By Admin on Aug 18 2025
भाकपा ने की वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने की तैयारी तेज, राहुल गांधी और तेजस्वी भी शामिल होंगे

लखीसराय : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) लखीसराय ने “वोटर अधिकार यात्रा” को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी तेज कर दी है। पार्टी जिला इकाई के नेतृत्व में विभिन्न शाखाओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर गांव-गांव और मुहल्लों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यात्रा 21 अगस्त की सुबह लगभग आठ बजे सिकन्दरा मार्ग से लखीसराय जिला सीमा में प्रवेश करेगी और हलसी, रामगढ़ चौक बाजार समिति, विद्यापीठ चौक, गढ़ीविशनपुर, सूरजगढ़ा होते हुए मुंगेर तक जाएगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष (भारत) राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष (बिहार) तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता गिरीश कुमार, ओमप्रकाश नारायण और महागठबंधन के अन्य शीर्ष राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे।

भाकपा ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस यात्रा में अधिक से अधिक भाग लें। पार्टी नेतृत्व ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को चुनाव की पारदर्शिता, वोट के अधिकार की गरिमा और महत्व के प्रति जागरूक करना है।

भाकपा जिला सचिव हर्षित यादव, कार्यालय सचिव अरुण कुमार सिंह और जिला कार्यकारिणी सदस्य रजनीश कुमार ने कहा कि यह यात्रा गांव-गांव, पंचायत-पंचायत और शहर-शहर में जनजागरण का माध्यम बनेगी। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में भाजपा को लाभ पहुँचाने के लिए की गई गड़बड़ियों को उजागर कर सुधार की मांग उठाई जाएगी। जनता से निष्पक्ष और निर्भीक मतदान कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया जाएगा।

नेताओं ने चेतावनी दी कि यह यात्रा बिहार के लोकतंत्र प्रेमी नागरिकों की ओर से एक सशक्त संदेश है “चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराए, अन्यथा जनांदोलन के लिए तैयार रहें।”