एनडीए गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक लखीसराय में आयोजित
- Post By Admin on Dec 02 2024
लखीसराय : रविवार को जिले अतिथि गृह में राजग गठबंधन समन्वय समिति की बैठक का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समन्वय के साथ पूरा करने पर चर्चा हुई। बैठक में सभी समर्थक दलों के जिला अध्यक्षों से सुझाव लिए गए और पंचायत, प्रखंड तथा जिला स्तर पर बैठकें आयोजित करने पर बल दिया गया।
इसके साथ ही लखीसराय में राजग गठबंधन के समर्थकों की संयुक्त बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया। बैठक में लोजपा के जिलाध्यक्ष द्वारा अनर्गल बयानबाजी पर रोक लगाने की आवश्यकता भी जताई गई।
बैठक में डिप्टी सीएम एवं स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व सांसद चंद्रदेव चंद्रवंशी, लोजपा की कहकशां परवीन, जदयू की रालोसपा और भाजपा के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे।