राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर कांग्रेस की तैयारी बैठक संपन्न
- Post By Admin on Jan 17 2025

मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के आगामी पटना दौरे को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों ने भाग लिया।
जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन पर जिले के सभी प्रखंड और नगर से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पटना पहुंचकर उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता अजय निषाद ने कहा कि राहुल गांधी का बिहार आगमन आगामी चुनावों से पहले बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन से हर वर्ग में उत्साह है और इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा।
जिलाप्रवक्ता समीर कुमार ने बताया कि प्रतिपक्ष के नेता बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह है।
बैठक में केदार सिंह पटेल, पं. मधुसूदन झा, चंदा देवी, लक्ष्मण ठाकुर, प्रभात गुप्ता, त्रिभुवन पटेल, कौशल किशोर चौधरी, सविता श्रीवास्तव, रितेश कुमार सिन्हा, मोजक्कीर रहमान, सबिहुल हसन लालबाबू, मुकेश कुमार राम, जावेद खां, नमन शर्मा, संजय कुमार गुप्ता, राजेंद्र सरैया, राम एकबाल राय, माया शर्मा, मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोहम्मद मंसूर अली और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।