रोजगार सृजन पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान : शांभवी चौधरी
- Post By Admin on Jul 16 2024

लखीसराय: एलजेपी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी के लखीसराय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जिला अतिथि गृह में पार्टी की बैठक में शामिल होने आई युवा सांसद ने कहा कि वे सदन में युवाओं और महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कई विभागों में वेकेंसी निकली हैं और केंद्र सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। सांसद ने बताया कि लोकसभा चुनाव हाल ही में समाप्त हुआ है और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर पार्टी के सांसद अपने नजदीकी जिलों में बैठक कर रहे हैं। बैठक का उद्देश्य संगठन का विस्तार और मजबूती के लिए योजनाओं पर चर्चा करना है।
शांभवी चौधरी ने कहा कि पार्टी का 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' विजन के तहत वे अपने क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं। नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच दूरी को खत्म करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रदेश के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते रहेंगे और इसे बेहतर करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए सांसद ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे। उन्होंने इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करने की सलाह दी और कहा कि बिहार में कानून का राज है।
इस बैठक में प्रदेश स्तरीय नेता रवि शंकर प्रसाद सिंह अशोक, जॉन मिल्टन पासवान, जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, लोजपा नेत्री रूबी पासवान, पिंकी तांती, उदय पासवान, जयप्रकाश यादव आदि शामिल थे।