बसपा ने लखीसराय जिला टीम को दिया नया स्वरूप, शिक्षा बैठक में संगठन विस्तार पर जोर
- Post By Admin on Jul 13 2025

लखीसराय : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला स्तरीय शिक्षा समीक्षा बैठक रविवार को लखीसराय नगर क्षेत्र के संतर मुहल्ला स्थित वार्ड संख्या 13 में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार दास ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश जोन इंचार्ज मनोज कुमार और जिला प्रभारी अशोक दास उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान लखीसराय जिले की बसपा इकाई को नए स्वरूप में ढालते हुए संगठन में कई अहम बदलाव किए गए। नई जिला टीम की घोषणा करते हुए अशोक दास को पुनः जिला प्रभारी और प्रकाश दास को द्वितीय जिला प्रभारी बनाया गया। रविंद्र कुमार दास को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दोबारा सौंपी गई।
अन्य प्रमुख नियुक्तियाँ इस प्रकार रहीं:
-
जिला उपाध्यक्ष: पप्पू दास
-
जिला महासचिव: अनिल बौद्ध
-
जिला सचिव: शिवकुमार दास
-
कोषाध्यक्ष: प्रकाश कुमार दास
-
जिला कार्यकारिणी सदस्य: धर्मेंद्र कुमार
-
द्वितीय कार्यकारिणी सदस्य: मुकेश दास
इसके अलावा लखीसराय विधानसभा प्रभारी के रूप में रामाश्रय दास तथा द्वितीय प्रभारी पंकु कुमार को मनोनीत किया गया। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शंकर प्रसाद रविदास को दी गई।
प्रदेश जोन इंचार्ज मनोज कुमार ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करना वक्त की जरूरत है। उन्होंने सूरजगढ़ा विधानसभा और प्रखंड कमेटियों के गठन को प्राथमिकता देने की बात कही।
बैठक में अमित कुमार, अरुण दास, विकास कुमार, पवन दास, रंजीत जी, बालेश्वर भारती सहित कई अन्य कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना और शिक्षा क्षेत्र में पार्टी की नीति व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना था।