प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने पटना में दर्ज कराई प्राथमिकी
- Post By Admin on Aug 28 2025

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बिहार भाजपा नेताओं ने पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस टिप्पणी से करोड़ों भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं।
भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विन्ध्याचल राय समेत अन्य कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंचे और आवेदन पत्र सौंपा।
आवेदन में दानिश इकबाल ने कहा कि “देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को सार्वजनिक मंच से अपशब्द कहना संज्ञेय अपराध है। इससे मुझ जैसे करोड़ों भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं।" उन्होंने थाना प्रभारी से दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेताओं ने महागठबंधन पर लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया। दानिश इकबाल ने कहा, “लोकतंत्र में प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना लोकतंत्र का अपमान है। बिहार की धरती पर ऐसा होना पूरे राज्य को कलंकित करता है।”
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि इस यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को शामिल कर महागठबंधन ने बिहार और बिहारियों का अपमान किया है। उनका कहना है कि जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार को अपमानित करने वालों को साथ लेकर चलेंगे, तो कार्यकर्ताओं से भी अपमानजनक व्यवहार की उम्मीद की जाएगी।