प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी पर भाजपा आक्रामक, सार्वजनिक माफी की उठी मांग

  • Post By Admin on Aug 28 2025
प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी पर भाजपा आक्रामक, सार्वजनिक माफी की उठी मांग

लखीसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी निंदा की है। गुरुवार शाम लखीसराय में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने दरभंगा में “वोट अधिकार यात्रा” के दौरान माननीय प्रधानमंत्री की स्वर्गवासी माता जी के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर दिया है।

दीपक कुमार ने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम विरोधी हो सकते हैं, शत्रु नहीं। राहुल गांधी की भाषा और आचरण शत्रुता का भाव प्रकट करता है। बिहार की धरती, जिसने चाणक्य, महात्मा बुद्ध, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को जन्म दिया, आज ऐसे कृत्य से शर्मसार है।”

भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि यह बयान कांग्रेस पार्टी के अहंकार और लंपट व्यवहार को उजागर करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कार्यशैली में कभी इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र कुचलना, कभी भ्रष्टाचार को संरक्षण देना और कभी पारदर्शिता वाले कानूनों का विरोध करना शामिल रहा है।

भाजपा ने राहुल गांधी से इस अभद्र टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री और देशवासियों से सार्वजनिक माफी की मांग की है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से जनता के बीच जाकर कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करेगी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री सनोज साहू, मीडिया प्रभारी अजय कुशवाहा और अभिषेक सिंह मौजूद रहे।