बिहार में फिर पलटेगी सरकार, राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू
- Post By Admin on Jan 26 2024

पटना : बिहार में एक बार फिर से राजनीति में घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी फिर से नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में लग गई है । राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के जेडीयू का पुनः गठबंधन होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे ।
वहीं राजद नेताओं का कहना है कि अब यदि नीतीश कुमार महागठबंधन से दूरी बनाएंगे तो राजद अपना बहुमत के साथ सरकार बनाएगी । बिहार की राजनीति में अब किसी भी पल कुछ बड़ा हो सकता है। नीतीश कुमार के पुराने दोस्त जीतन राम मांझी के अनुसार जनवरी लास्ट तक जदयू और राजद में फूट तय है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में 'खेला' चालू है।