बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दो चरणों में मतदान, 14 नवंबर को मतगणना
- Post By Admin on Oct 06 2025
पटना : बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी अब पूरी तरह परवान पर है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 2025 के विधानसभा चुनाव की रूपरेखा घोषित कर दी है। चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पूरी चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
चुनाव कार्यक्रम तय करते समय आयोग ने छठ महापर्व को ध्यान में रखा है ताकि त्योहारों के बीच मतदान प्रभावित न हो। इस बार हर बूथ पर डिजिटल मतदाता सूची (E-EPIC), शिकायत निवारण मोबाइल ऐप और वेबकास्टिंग जैसी आधुनिक तकनीकें लागू की जाएंगी। सभी मतदान केंद्र भूतल पर बनाए जाएंगे और वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। आयोग ने फेक न्यूज पर निगरानी के लिए भी सख्त कदम उठाए हैं। इस चुनाव में 17 नई व्यवस्थाएँ लागू की जा रही हैं, जिन्हें बाद में पूरे देश में लागू करने की योजना है।
राजनीतिक मोर्चे पर एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी बातचीत जारी है। भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पटना में एनडीए नेताओं के साथ बैठक की, वहीं तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की रणनीतिक बैठक हुई। जेडीयू ने एक चरण में चुनाव कराने की मांग की थी, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया। इसी बीच, चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार ने पटना मेट्रो सेवा का आंशिक उद्घाटन किया है। फिलहाल तीन स्टेशन आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ पर सेवा शुरू की गई है, जिसे राजनीतिक रूप से एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। बिहार की भौगोलिक जटिलता, बाढ़ और ग्रामीण इलाकों की दुर्गमता चुनावी प्रक्रिया के लिए चुनौती रहेंगी। आयोग ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है।
243 विधानसभा सीटों पर इस बार मुकाबला बेहद कड़ा रहने वाला है। जातीय समीकरण, विकास का एजेंडा और युवाओं की अपेक्षाएँ इस चुनाव की दिशा तय करेंगी। 6 और 11 नवंबर को जनता वोट डालेगी और 14 नवंबर को तय होगा कि बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।