भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, दोनों हुए RJD में शामिल
- Post By Admin on Oct 18 2025

पटना : तेजस्वी यादव ने औपचारिक घोषणा कर बताया है की भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए हैं। सूत्रों से ऐसा कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव की पत्नी इस चुनाव में RJD के टिकट पर चुनाव भी लड़ सकती हैं।
घोषणा से पहले की थी मुलाकात
इस औपचारिक ऐलान से कुछ दिन पहले ही खेसारी लाल यादव ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। उसी समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि खेसारी लाल यादव किसी भी समय आरजेडी में शामिल हो सकते हैं।
खेसारी यादव की पत्नी RJD में नहीं होना चाहती थी शामिल
खेसारी लाल यादव ने कहा कि RJD में शामिल होने के लिए मेरी पत्नी पहले नहीं मान रहीं थी। हमने आपस में बात की। मैंने इनसे बोला कि बिहार बदलाव की तरफ जा रहा है और हम चाहते हैं कि आप भी इस बदलाव का हिस्सा बनें। मैंने अपनी पत्नी को राज्य में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए आगे किया है। हमारा प्रयास है कि हमारे राज्य से लोग बेरोजगारी के कारण बाहर ना जाएं और उन्हें यहीं रोजगार मिले। खेसारी लाल यादव ने कहा कि चुनाव मैं लड़ूं या ये लड़ें एक ही बात है।