भोजपुरी स्टार खेसारी का भाजपा नेताओं पर निशाना : कल फैक्ट्री लगने की घोषणा कर दें, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा
- Post By Admin on Nov 08 2025
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सितारों के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पवन सिंह पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें खुली चुनौती दी है।
खेसारी ने कहा कि वे गरीब परिवार से हैं, जबकि भाजपा के स्टार प्रचारक अमीर घरानों से आते हैं। उन्होंने कहा, “मैं गरीब का बेटा हूं, मेरी औकात नहीं थी कि ग्रेजुएशन कर सकूं, लेकिन ये लोग पीएचडी कर सकते हैं। इनकी भाषा सुनिए, कैसी है, मगर मैं संस्कारी परिवार से आता हूं, इसलिए उनकी तरह जवाब नहीं दूंगा।”
निरहुआ के बयान “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे खेसारी ने ठगा नहीं” पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “मैं रोजी-रोटी की बात कर रहा हूं, ये धर्म की बात कर रहे हैं। राम विरोधी कहने वाले झूठ बोल रहे हैं। मैंने राम पर फिल्म बनाई है, गीत गाए हैं। जय श्रीराम बोलने से नौकरी या शिक्षा नहीं मिलेगी, ये लोग धर्म के नाम पर असली मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं।”
खेसारी ने भाजपा प्रचारकों को चुनौती दी, “मेरे स्टार प्रचारक भाई मीडिया के सामने बोल दें कि कल बिहार में फैक्ट्री का शिलान्यास होगा, तो मैं आजीवन चुनाव नहीं लड़ूंगा। मेरे सर्टिफिकेट लेने से बेरोजगारी नहीं घटेगी।”
उन्होंने कहा कि वे हर धर्म का सम्मान करते हैं और देश के मुसलमानों को भी इस मिट्टी का अभिन्न हिस्सा मानते हैं।
तेजप्रताप यादव के ‘नाचने’ वाले बयान पर उन्होंने संयमित प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “तेजप्रताप मेरे बड़े भाई हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं, उनके बयान पर कुछ कहना जरूरी नहीं समझता।”