भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार पवन सिंह बीजेपी में हो सकते है शामिल

  • Post By Admin on Apr 06 2023
भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार पवन सिंह बीजेपी में हो सकते है शामिल

पटना:  भोजपुरी फिल्म के फैमस अभिनेता रह चुके गोरखपुर से सांसद रवि किशन, उत्तर दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी और आजमगढ़ से सांसद निरहुआ के बाद अब भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार पवन सिंह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. पवन सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है. इसके बाद से ही इस तरह का कयास लगा रहे है कि जल्द ही वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

पवन सिंह के साथ बीजेपी नेताओं की कुछ फोटोज भी सामने आई है. इसके बाद से ही पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने की खबरें तेज हो गई है. पवन सिंह ने नितिन गडकरी और विनोद तावड़े से मुलाकात की फोटोज को पोस्ट करते हुए लिखा कि 'भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, गंगा संरक्षण मंत्री, नदी विकास मंत्री हमारे अभिभावक श्री नितिन गडकरी जी से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया'. वहीं इससे पहले पवन सिंह ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से दिल्ली में हुई मुलाकात की फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा कि 'आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री एवं बिहार प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. साथ में बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री संजय जायसवाल जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ'.