अमित शाह का 18 सितंबर को पटना दौरा, विधायकों के प्रदर्शन और जीताऊ सीटों की करेंगे समीक्षा

  • Post By Admin on Sep 15 2025
अमित शाह का 18 सितंबर को पटना दौरा, विधायकों के प्रदर्शन और जीताऊ सीटों की करेंगे समीक्षा

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी की जीताऊ सीटों और विधायकों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति पर गहन चर्चा करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक अमित शाह 17 सितंबर की शाम पटना पहुंचेंगे और 18 सितंबर को प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना और अगले चुनावों के लिए स्पष्ट रोडमैप तैयार करना होगा।

गृह मंत्री का रात्रि प्रवास भी पटना में तय है, जिससे वे कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ लंबे समय तक संवाद कर सकेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि शाह 27 सितंबर को एक बार फिर बिहार का दौरा कर सकते हैं।

बिहार में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से 40,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी और विपक्ष पर सीधा हमला बोला। पीएम मोदी ने घुसपैठ के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार की जनता देशविरोधी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने दोहराया कि एनडीए घुसपैठ पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।