अजीत कुमार ने किया निमंत्रण दो अभियान के तहत कई गांवों का दौरा 

  • Post By Admin on Dec 23 2024
अजीत कुमार ने किया निमंत्रण दो अभियान के तहत कई गांवों का दौरा 

 

  • 29 दिसंबर को कांटी के पानापुर हाई स्कूल मैदान में होगी संकल्प सभा।
  • पूर्व मंत्री ने दर्जनभर गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक।
  • “निमंत्रण दो अभियान” के तहत लोगों को सभा में आने का दिया निमंत्रण।
  • कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
  • क्षेत्र में सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में बढ़ा उत्साह।


मुजफ्फरपुर : कांटी क्षेत्र में 29 दिसंबर को वाजपेई जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने रविवार को कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस सभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।

पूर्व मंत्री ने “निमंत्रण दो अभियान” के तहत कोल्हुआ पैगंबरपुर, वीरपुर, बहुआरा, भिमलपुर, असनगर, बकटपुर, झिटकाही, गोपालपुर, साइन, मैसाहां, गोदाईफुलकाहां, नारायणपुर, छितरपटी और रतनपुरा जैसे दर्जनभर गांवों में बैठकें कीं। इन बैठकों में उन्होंने कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में लोगों को सभा में शामिल करने का आग्रह किया।

पूर्व मंत्री अजीत कुमार के साथ दौरे में कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे, जिनमें पूर्व मुखिया गीता देवी सहनी, सुरेंद्र सिंह, अरविंद पटेल, राम नगीना राय, सुमन कुमार सिंह, गोपाल गुप्ता, पवन सिंह, मिठू पांडे, सरोज पांडे, मुखिया ज्ञान कौशिक, सरोज तिवारी, नंदकिशोर सिंह, मोहम्मद हाफिज ओजैर, सुजीत कुमार सिंह, अमरेश कुमार और बबलू ठाकुर जैसे नाम शामिल थे।