ब्रेक के बाद वोटर अधिकार यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार, दोपहर बाद राहुल गांधी होंगे शामिल

  • Post By Admin on Aug 21 2025
ब्रेक के बाद वोटर अधिकार यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार, दोपहर बाद राहुल गांधी होंगे शामिल

शेखपुरा : बिहार में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ गुरुवार को शेखपुरा से दोबारा शुरू हुई। बुधवार को एक दिन का ब्रेक लेने के बाद यह यात्रा अब फिर से रफ्तार पकड़ चुकी है। यात्रा का नेतृत्व बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने किया और दोपहर बाद राहुल गांधी इसमें शामिल होंगे।

तेजस्वी यादव ने शेखपुरा से यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि बिहार को इस “खटारा सरकार” से निजात दिलाना है। उन्होंने दावा किया कि बदलाव के बाद एक नए बिहार का निर्माण होगा, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए किसी को राज्य छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सूत्रों के अनुसार, यात्रा को और मजबूती देने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 28 अगस्त को सीतामढ़ी में इसमें शामिल होंगे। कांग्रेस का मानना है कि अखिलेश यादव की मौजूदगी इस आंदोलन को और धार देगी, खासकर उस पृष्ठभूमि में जब विपक्ष कथित “वोट चोरी” के मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है।

यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और नालंदा जिलों से गुजर चुकी है। आज शेखपुरा से निकलकर यह मुंगेर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। करीब 1,300 किलोमीटर लंबी यह 16 दिवसीय यात्रा बिहार के 20 जिलों से होकर गुजरेगी और एक सितंबर को पटना में आयोजित विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा।