ललन सिंह का दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण सह जनसंपर्क अभियान
- Post By Admin on Apr 19 2024

लखीसराय : आगामी 22 एवं 23 अप्रैल को निवर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण सह जनसंपर्क अभियान के दौरान जिले में होंगे। 22 अप्रैल को जिले के बड़हिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में भ्रमण पर रहेंगे। जिनमें डुमरी लोहरा, जखौर, निजाय, मनोहरपुर, गिरधरपुर, निजामपुर, सदायबिघा, टाल शर्मा रूस्तमपुर, नरसिंघौली, रायपुरा, ऐजनीघाट, जानपुर, तर्कऐंजनी, बीरूपुर, कमरपुर, भानपुर, नथनपुर, सरौरा, पाली, महरामचक, कोढ़वा, फदरपुर, गढ़तर शामिल है।
वहीं, 23 अप्रैल को सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहेंगे जिनमें मुस्तफापुर, अरमा, उरैन, श्रीकिशुन, लखना, मदनपुर, खैरा, बरियारपुर, लोसहानी, शिवनगर, घोसैठ, चोकरा, चैरा राजपूर, महेशपुर, कस्बा, बसौनी शामिल है।